वाराणसी: छेड़खानी के खिलाफ BHU में आंदोलन कर रही छात्राओं पर शनिवार रात पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस बात की खबर मिलते ही छात्राओं के समर्थन में दूसरे हॉस्टल के छात्र भी कूद गए और देखते ही देखते आंदोलन हिंसक हो उठा. इसमें कई छात्र घायल हो गए. इसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें कुछ सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए. रात करीब 12 बजे बीएचयू हॉस्टल से भी कई बम फेंके गए.
देखते ही देखते माहौल इतना खराब हो गया की आसपास के जिलों से फोर्स मंगाई गई. रह रहकर पथराव होता रहा. नाराज छात्रों ने पुलिस की कई बाइकें फूंक दी और और पुलिस बूथ को उखाड़ फेंका.
Students alleged that BHU administration indulged in victim shaming after one student had reported an incident of molestation to them
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2017
Boys were lathicharged but even girls were not spared. We were even given the choicest abuses: Protesting student #Varanasi pic.twitter.com/oZD1VHPj8M
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2017
पुलिस ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़े और 18 राउंड हवाई फायरिंग की. इस दौरान तकरीबन दर्जन छात्र और पुलिसवाले घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. तनाव को देखते हुए बीएचयू को दो अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दें कि छेड़खानी के खिलाफ त्रिवेणी हॉस्टल की छात्राएं शुक्रवार से BHU के गेट पर धरने पर बैठी हैं. वो अपनी समस्याओं को लेकर वीसी से मिलने की जिद पर अड़ी थीं, वीसी कार्यालय ने 4-5 छात्राओं को मिलने की बात कही, लेकिन छात्राएं चाहती थीं कि वीसी से बातचीत सभी के सामने हो, लेकिन बात नहीं बनी.
दरअसल शनिवार शाम वीसी धरना स्थल पर जाने के बजाय त्रिवेणी हॉस्टल में दूसरे गुट की छात्राओं से मिलने पहुंच गए, जो इस आंदोलन से अलग हो चुकी थीं. जिसकी जानकारी होते ही छात्राओं को समझ में आने लगा, कि BHU उनके आंदोलन को तोड़ना चाहता है. इस खबर ने आंदोलन का रूख मोड़ दिया. धरने पर बैठी छात्राएं वीसी के दफ्तर पहुंचकर नारेबाजी करने लगी. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो उन्हें रोका, लेकिन हालात उग्र होता देख लाठीचार्ज कर दिया.
इससे पहले छात्रों ने कुलपति के खिलाफ अपनी नाराजगी जताने के लिए पीएम मोदी के पोस्टर को आग लगा दी थी. 3 साल के दौरान दूसरा मौका है, जब बीएचयू की छात्राएं अपनी सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरी हैं. य वाराणसी के एसएसपी आरके भारद्वाज ने कहा कि बीएचयू में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं और एसपी (सिटी) दिनेश सिंह घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं.