नयी दिल्ली: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के राजग में शामिल होने के निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि इससे बिहार में विकास के नये युग का सूत्रपात होगा। जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पारित प्रस्ताव में राजग का हिस्सा बनने का निर्णय किया ।
शाह ने कहा, ‘‘ मैं जदयू के राजग में शामिल होने के निर्णय का स्वागत करता हूं क्योंकि इससे न केवल राजग को मजबूती मिलेगी बल्कि बिहार के विकास के नये युग का सूत्रपात भी होगा । ’’ उल्लेखनीय है कि शाह ने पिछले सप्ताह जदयू को राजग में शामिल होने को आमंत्रित किया था । जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में बिहार इकाई के महागठबंधन से अलग होने और भाजपा के साथ राज्य में सरकार बनाने के निर्णय पर मुहर लगा दी गयी । जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए और एक समानांतर कार्यक्रम का आयोजन किया ।