श्र०जी०। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद श्रावस्ती के सोनवा थानान्तर्गत ककन्धा गांव निवासी श्रीमती संवारा देवी और श्री सिपाही लाल को न्याय मिल गया है।
श्री सिपाही लाल के पास एक वर्ष पूर्व एक फोन आया जिसमें उनकी लॉटरी निकलने की सूचना दी गयी थी। उन्हे इस लॉटरी को प्राप्त करने के लिये एक एकांउट में जल्द से जल्द पैसे जमा करने को कहा गया जालसाजों ने पीडितो को जनवरी 14 से अप्रैल 14 तक कई बार में लगभग 4 लाख रूपये अपने एकांउट में जमा करवाये।
जब पीडितों को लाटरी की धनराशि नहीें मिली तो उन्हे ठगे जाने का अहसास हुआ। सिपाही लाल ने अपनी समस्या क्षेत्र के विधायक को बतायी तो उन्होने मुख्यमत्री से भेंट कर अपनी समस्या बताने के लिये परमर्श दिया। पीडितो ने मुख्यमत्री के सरकारी आवास पर पहुॅच कर समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने पीडितो की समस्या को सुनने के बाद अधिकारियों काे इस मामले को तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री के निर्देशें के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्विलास सेल लखनऊ द्वारा कल दो अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से राशी की वसूली करते हुये पीडितों को दिलवाने की कार्यवाही की जा रही है।
5 comments