लखनऊ: मजलिसे ओलमाए हिंद द्वारा जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में हस्ताक्षर अभियान जारी है।दरगाह हजरत अब्बास रुस्तम नगर लखनऊ से शुरू होने वाले हस्ताक्षर अभियान के तहत इमामबाड़ा आगा बाकर, काजमैन, मुफ्ती गंज, इकबाल नगर, वजीर गंज, बारूद खाना,मस्जिद नुरमहल नरही, दरियावाली मस्जिद, जामा मस्जिद आसफि बड़ामाम बारा, इमामबाडा गुफ्राॅनमआब, मॉडल हाउस कश्यप भवन, और अन्य क्षेत्रों में शिविर लगाए जा चुके हैं।
इस हस्ताक्षर अभियान में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया है,अभी शहर के अन्य शेष क्षेत्रों में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।ईद के महीने के बाद मजलिसे ओलमाए हिंद इन सभी हस्ताक्षरों को ज्ञापन के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय और सऊदी दूतावास को भेजेंगी ताकि जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण को सुनिश्चित बनाया जा सके। यह हस्ताक्षर अभियान मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।इस हस्ताक्षर अभियान मंै हिन्दु भईयों और सुन्नी हजरात ने भी भाग लिया है।
मजलिसे ओलमाए हिंद सभी लोगों से अपील करती है वह अपने क्षेत्रों मंे जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलायें और हस्ताक्षर अभियान को मजलिस उलेमा हिंद के केंद्रीय कार्यालय को भेजें ताकि उनके हस्ताक्षर भी संयुक्त राष्ट्र, सऊदी दूतावास और प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जा सकंे।