17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण के लिये जारी हस्ताक्षर अभियान अंतिम चरण में दाखिल

जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण के लिये जारी हस्ताक्षर अभियान अंतिम चरण में दाखिल
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मजलिसे ओलमाए हिंद द्वारा आयोजित जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण के लिए शहर के विभिन्न भागों में हस्ताक्षर अभियान जारी है। आज मदरसा सुल्तान उल मदारिस में हस्ताक्षर अभियान शिविर लगाया गया जिसमें मदरसे के सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इससे पहले मदरसा तंजीम उल मकातिब गोला गंज में शिविर लगाया गया था। मदरसे के सभी छात्रों ने इस हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए हस्ताक्षर किए। अभी तक शहर के विभिन्न भागों में जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान शिविर लगाया गया है। 6 जुलाई को दरगाह हजरत अब्बास रुस्तम नगर लखनऊ से शुरू होने वाले हस्ताक्षर अभियान के लिये इमामबाड़ा आगा बाकर, रोजाए काजमैन, मुफ्ती गंज, इकबाल नगर,वजाीर गंज, मस्जिद आतुजी, बारूद खाना लाल मस्जिद, मस्जिद नुरमहल नरही, दरियावाली मस्जिद, जामा मस्जिद आसफि बड़ा इमामबाडा,छोटा इमामबाडा, इमामबाडा गुफ्राॅनमआब,मॉडल हाउस कश्यप भवन, और अन्य क्षेत्रों में शिविर लगाए जा चुके हैं।

इस हस्ताक्षर अभियान में एक लाख से अधिक लोगा अभी तक भाग ले चुके हैं, उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ शहर से 2 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए जाएं। 4 अगस्त को गार वाली कर्बला मदेह गंज में 1 बजे दिन में शिविर लगाया जाएगा। हस्ताक्षर का लक्ष्य पूरा होने के बाद मजलिसेे ओलमाए हिंद उन सभी हस्ताक्षरों को ज्ञापन के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय और सऊदी दूतावास को भेजेंगी ताकि जन्नत उल बकी के पुनर्निर्माण को सुनिश्चित बनाया जा सके।यह हस्ताक्षर अभियान मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान में हिंदु और अहले सुन्नत ने भी भाग लिया है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More