गोण्डा: गुरूवार सुबह डीएम को शहर में झाड़ू लगाते देख लोग चौंक पड़े। पहले तो लोगों की समझ में नहीं आया, बाद में इसे स्वच्छता अभियान का हिस्सा समझा तो साथ आ जुटे। इस मौके पर डीएम जेबी सिंह ने कहा कि स्वच्छता ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना चाहिये। ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये।
अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है। हमारा जिला स्वच्छता के क्षेत्र में निचले पायदान पर है। इसलिए जिले को स्वच्छ बनाने हेतु प्रशासनिक प्रयास में जनसहभागिता भी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य तथा सम्भ्रान्त जनों का आहवान करते हुए कहा कि गोण्डा शहर को गन्दगी के बदनुमा दाग से मुक्त कराने तथा शहर की हर गली मुहल्ले को स्वच्छ, सुन्दर व हरा भरा बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
उन्होने कहा कि गोण्डा को स्वच्छ बनाने में जनसामान्य का सहयोग अपेक्षित है क्योकि गोण्डा शहर उन सभी का है।गुरूवार को नगर के अम्बेडकर चैराहे से लेकर जयनरायन चौराहे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अम्बेडकर चैराहे पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर कूड़ा कचरा फेंकने का संज्ञान लेते हुए नगर के सभी दुकानदारों से अपील किया है कि वे सड़कों पर कूड़ा, पालीथीन, प्लास्टिक के गिलास आदि कतई न फेंके। दुकानों से निकलने वाले कूड़े को डस्टबिन में ही डालें तथा उसका निस्तारण कराएं।
स्वच्छता अभियान के मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष शारदाकान्त पाण्डेय, ईओ श्रवण कुमार सिंह, व लोग शामिल हुए।