बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी एक रैली के दौरान सोते दिख रहे हैं। ये वीडियो सोमवार को कालाबुर्गी में रैली के दौरान का है, जिसमें सिद्धारमैया स्टेज पर बैठे हैं और वक्ता माइक पर बोल रहा है, इसी दौरान सिद्धारमैया की आंख लग जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बार वो आंख खोलते हैं और खुद को संभालते हैं लेकिन फिर हाथ सिर के नीचे कर सो जाते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही है और इस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को नतीजे आएंगे। सिद्धारमैया कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट हैं और उनका सीधा मुकाबला भाजपा से माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने येदुरप्पा को सीएम के चेहरे के तौर पर पेश किया है। चुनाव में जद(एस)-बसपा गठबंधन भी बड़ी ताकत माना जा रहा है।
कर्नाटक के चुनाव को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है। कांग्रेस की ओर से सिद्धारमैया लगातार रैलियां कर ही रहे हैं, पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी लगाातार सभाएं कर रहे हैं। वहीं भाजपा की तरफ से खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लगातार कर्नाटक के दौरे कर रहे हैं। चुनाव से पहले आ रहे सर्वे भी कर्नाटक चुनाव के नजदीकी लड़ाई मान रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा जद (एस) और बसपा गठबंधन चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है।
oneindia