शिमला: गुजरात में रूपाणी के शपथ ग्रहण के बाद आज जयराम ठाकुर ने सीएम पद की शपथ लेे ली है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं। यूपी सीएम नितिन गडकरी,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,गृहमंत्री राजनाथ सिंह,प्रेम कुमार धूमल,अनुराग ठाकुर,लालकृष्ण आडवाणी, जेपी नड्डा समेत तमाम बीजेपी के नेतागण मौजूद हैं।
#JaiRamThakur takes oath as chief minister of Himachal Pradesh pic.twitter.com/Xv1kDII2H3
— ANI (@ANI) December 27, 2017
Jairam Thakur Takes Oath as Himachal Pradesh Chief Minister
Live: Jairam Thakur swears in as Himachal Pradesh Chief Minister
Gepostet von The Quint am Dienstag, 26. Dezember 2017
जानकारी के मुताबिक शिमला के रिज ग्राउंड में ये शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम हो रहा है। सीएम पद के लिए जयराम ठाकुर और कैबिनेट मंत्रियों को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संस्कृत में शपथ ली है।सुरेश भारद्वाज ने शिमला से चुनाव जीता है उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली।वहीं किशन कपूर,महेंद्र सिंह ठाकुर,अनिल शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। इस बार अनिल शर्मा मंडी से विधानसभा चुनाव जीता और आज मंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद सरवीन चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली।इसके बाद रामलाल मार्कंडेय ने भी मंत्री पद की शपथ ली।इसके बाद चौथी बार विधायक बने विपिन परमार ने शपथ ली।
हालांकि बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल के चेहरे पर चुनाव लड़ा लेकिन प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए जिसके बाद जयराम ठाकुर को सीएम का चेहरा बनाया गया।