भारत ने जर्मनी को 2-1 से पराजित कर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल का कांस्य पदक जीत लिया है। हरमनप्रीत सिंह को जूनियर मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं जर्मनी के कप्तान मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत की ओर से 24वें मिनट में एसवी सुनील ने जबकि 54वें मिनट में रमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर से गोल दागा।
FT! India secures the Bronze Medal with a well-earned victory over @DHB_hockey at the Odisha Men's #HWL2017 Final in Bhubaneswar on 10th December. #JunoonJeetKa #INDvGER pic.twitter.com/341FR3Kqiv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 10, 2017
जर्मनी को पूरे मैच में 7 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन एक में भी वो गोल नहीं दाग सका। वहीं भारत 4 पेनल्टी कार्नर में से 1 को गोल में तब्दील करने में सफल रहा। इससे पहले मुकाबले में भारत ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के साथ कड़े मुकाबले में 1-0 से हार गया था। रायपुर में पिछले हॉकी विश्व लीग फाइनल में भारत ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।
मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। दोनों टीमें एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार हमले करती रही। दूसरे क्वार्टर में आकाशदीप के रिवर्स पर सुनील ने रिबाउंड पर जर्मनी के गोल पोस्ट में शॉट दागा। भारत ने 24वें मिनट में 1-0 से बढ़त ले ली। दूसरा हॉफ खत्म होने तक भारत ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी।
दूसरे हॉफ में जर्मनी आखिरकार बराबरी का गोल दागने में सफल रहा। मार्क ने 36वें मिनट में गोल किया। चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने हमले तेज कर दिए। मैच खत्म होने से छह मिनट पहले ही हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने तक यही स्कोर बना रहा और भारत हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में पोडियम फिनिश करने में सफल रहा।
हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल मे इस बार भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने से हाई रैंकिंग वाली टीमों को मात दी। भारत ने क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम जैसी मजबूत टीम को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने एक गोल से जीत हासिल कर भारत के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।