देहरादून: संसदीय कार्य, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उत्तराखण्ड सरकार प्रकाश पंत ने नेहरू कालोनी स्थित जल संस्थान के मुख्यालय का निरीक्षण तत्पश्चात विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने जल संस्थान के कन्ट्रोल रूम को प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लिया तथा समाधान का स्तर देखा साथ शिकायतकर्ताओं/उपभोक्ताओं से दूरभाष पर फीडबैक भी लिया। उन्होने कहा कि जल निगम से पेयजल से सम्बन्धित पूरी हो चुकी योजनाओं को जलसंस्थान को 30 अपै्रल 2017 तक हैंडओवर किया जायेगा तथा अधूरे कार्य को शीघ्रता-शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को पेजयल आपूर्ति बढाने हेतु भविष्य में अधिक आपूर्ति की परियोजना पर होमवर्क करने तथा वर्तमान में चलित योजनाओं की गुणवत्ता बढाने के निर्देश दिये। उन्होनेे मुख्यालय में एस.सी.ए.डी.ए (सुपरवाईजर कन्ट्रोल डाटा एक्टिवेशन )/आटोमेशन प्रक्रिया से की जा रही माॅनिटिरिंग व्यवस्था को भी जांचा तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं का अधिकाधिक लाभ जनता तक पंहुचाने के लिए अपने अधीनस्थ कार्मिकों की भी उचित तरीके से माॅनिटिरिंग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जल संस्थान के मुख्य महाप्रबन्धन एस.के गुप्ता, महाप्रबन्धक श्रीमती निलिमा गर्ग, उप महाप्रबन्धक सुधीर कुमार व सचिव एल. के अदलखा, ए.डी.बी के अभियन्ता सलाहकार पी.सी किमोटी सहित जल संस्थान के अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।