टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी फिक्स हो गई है। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान की सगाई तो काफी पहले ही हो चुकी है। अब 38 वर्षीय जहीर ने 31 साल की सागरिका के साथ अपनी शादी की घोषणा भी कर दी है।
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर और सागरिका इस साल नवंबर में शादी करेंगे। जहीर की शादी की प्लानिंग भी शुरू हो चुकी है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 27 नवंबर को रिसेप्शन होगा। वेडिंग सेरेमनी दो जगह पर होगी एक मुम्बई और दूसरा पूणे।
बता दें कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह के बाद अब क्रिकेटर जहीर खान भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक्ट्रेस सागरिका घाटके के साथ अफेयर को लेकर लंबे अरसे से चर्चा में थे। सगारिका और जहीर की नजदीकियां क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में चर्चा में आईं थी। पिछले कई महीनों से जहीर और सागरिका साथ में हॉलिडे एंजॉय करते नजर आए थे।
9 comments