मोबाइल रेडिएशन से ख़तरे के बारे में अब तक तो आपने खूब सुना और पढ़ा होगा। हालांकि, ये अलग बात है कि अब तक इस बारे में वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हो पायी है। लेकिन, जब बात केन्द्रीय मंत्री की हो तो वे भला बिना मोबाइल फोन के कैसे रह सकते हैं।
लेकिन, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन का तोड़ भी निकाल लिया है। शुक्रवार को जब वे संसद भवन पहुंचे तो वे लैंडलाइन के रिसीवर को अपने मोबाइल फोन से जोड़ रखा था जिससे कि फोन से उनकी एक निश्चित दूरी बनी रहे। इसी तरह वह मोबाइल पर बात करते हुए दिखे।
Javadekar's fancy prop to prevent harmful cellphone radiation
Read @ANI story | https://t.co/03MUk8od0w pic.twitter.com/9eo3KsVu7H
— ANI Digital (@ani_digital) December 22, 2017
हालांकि, जब जावड़ेकर से इसके इस्तेमाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी कोई खास वजह नहीं बताई। लेकिन, जिस तरह से वह लैंडलाइन का रिसीवर मोबाइल में लगाकर बात कर रहे थे इसके चलते वे दिनभर चर्चा में जरुर बने रहे।
Live हिन्दुस्तान