लखनऊ: एटीएस उ0प्र0 कोकुछ समय से सूचना मिल रही थी कि जनपद लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फर्जी कागजातों के आधार पर पासपोर्ट के कर्मचारियों की मिली भगत से बनाकर उन्हें खाडी देशों में भेजता हैा
पुलिस महानिरीक्षक एटीएस उ0प्र0 श्री असीम अरूण द्वारा इस सूचना को विकसित करने हेतु एटीएस टीमों को निर्देशित किया गयाा एटीएस की विभिन्नआ टीमों द्वारा इस सूचना को भौतिक रूप से विकसित किया गया तो जानकारी मिली कि एजेन्टों तथा पासपोर्ट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से पैसा लेकर जाली दस्ताजवेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाये जा रहे हैं तथा कुछ लोगों के सामान्यछ पासपोर्ट को जाली दस्ता वेजों के आधार पर ECNR(ECNR- Emigration Check Not Required) पासपोर्ट में तब्दीाल कराया जा रहा हैा
एटीएस की विभिन्न टीमों द्वारा आज 27 मार्च 2017 को संबन्धित संदिग्धआ स्थानों पर दबीश देकर निम्न लिखति कुल छ:अभियुक्तोंस गिरफतार कर उनके पास से कुल 73 पासपोर्ट , लेपटाप, कम्यूीश टर प्रिन्टरर तथा अन्य् कागजात आदि बरामद हुए हैंा
एटीएस द्वारा गिरफतार अभियुक्तयगण
1-मो0 मारूफ पुत्र मो0 फारूख नि0 295/119 अर्शफाबाद थाना चौक लखनऊ 2-मो0 फैसल पुत्र मो0 मजहर निवासी 115/15 घसियारी मंडी थाना कैसरबाग लखनऊ 3-मो0 जावेद नकवी पुत्र स्व 0 अतहर अली निवासी 164/16 कर्नल की लाट थाना अमीनाबाद लखनऊ 4-अरमान खान पुत्र किस्मकत अली निवासी नजीराबाद रोड अमीनाबाद लखनऊ 5-कुलविन्द-र सिंह पुत्र स्वक0 सरनजीत सिंह निवासी ई0 34 सेक्ट र 1 एलडीए कालोनी लखनऊ 6- मो0 शोएब अंसारी पुत्र अब्दु ल हबीब निवासी 58/123 आइना बीबी बाग हुसैनगंज लखनऊ
उल्ले खनीय है कि जो व्यक्ति नौकरी करने के लिए कुछ चुनिन्दा देशों में जाते हैं उन्हें emigration चेक से गुज़रना पड़ता है। यदि उनके पासपोर्ट पर ECNR(ECNR- Emigration Check Not Required)स्टैम्प न लगी हो तो इन देशों में रोजगार के लिए नहीं जा सकते। यह देश हैं- बहरीनब्रूनेई, कुवैत,जॉर्डन,लिबया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, UAE, आदिइससे बचने के लिए फर्जी हाई स्कूल प्रमाण पत्र बना कर पासपोर्ट पर ECNR की स्टैम्प लगवाई जा रही थी
टीम का नेतृत्वे अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहनी द्वारा किया गया जिसमें उ0नि0 श्री के0एम0 राय, श्री एस0 के0 सिंह , श्री सुनील कुमार सिंह, श्री दिनेश शर्मा, सुरेश चन्द्र सहित टीम अन्य कर्मियों आ0 तनवीरअहमद, मनोज कुमार, मनीष कुमार,हरीश कुमारतथा प्रवीन राय द्वारा प्रमुख भूमिका निभायी गयीा
इस सराहनीय कार्य की सफलता हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्य वस्थाम उ0प्र0 द्वारा एटीएस टीम को पुरस्कृनत किये जाने की घोषणा की गयी हैा इस संबंध में थाना एटीएस गोमतीनगर लखनऊ पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैा
3 comments