अमरोहा: थाना हसनपुर पुलिस द्वारा कृषि बीज भण्डार गंगवार हसनपुर के पास से नकली नोटो की तस्करी करते हुए अभि0 पंकज सैनी पुत्र रामकुवंर नि0 मलपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबादए अभि0 मुश्ताक अहमद खान गोजर पुत्र बशीर अहमद खाना गोजर नि0 ग्राम सुमलर थाना कोतवाली बांदीपुरा जिला बांदीपुरा जम्मू कश्मीर हाल पता स्कूल ब्लाक लक्ष्मीनगर दिल्ली तथा नीरज सैनी पुत्र कलुआ नि0 ग्राम हाकमपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 5 लाख रूपये के नकली नोट व विदेशी मुद्रा एक डालर यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका 500 का नोट बैंक आफ म्यामार दो नोट 100.100 के थाईलेण्ड व एक नोट पांच सौ रूपये का मलेशिया करेंसी का बरामद हुआ व मोबाइल बरामद हुए पूछताछ पर इन्होने बताया कि मुश्ताक इन नोटो को दिल्ली व जम्मू कश्मीर मे चलाता है नये नोट इस समय गजेन्द्र सैनी व प्रवीण कुमार बना रहे है । जो मुरादाबाद मौके पर पकडे जा सकते है । इस सूचना पर मु00सं0 643ध्17 धारा 489एध्489बीध्489सीध्489डी भादवि का पंजीकृत किया गया और नोट बनाने के उपकरण की बरामदगी व मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु व0उ0नि0 श्री सुरेश चन्द गौतम के नेतृत्व मे एक टीम मुरादाबाद रवाना की गयी जिनके द्वारा अभि0 नीरज सैनी की निशादेही पर कटघर पुलिस जनपद मुरादाबाद के सहयोग से मुरादाबाद मे पीतलनगरी से एक किराये के मकान मे नकली नोट छाप रहे गजेन्द्र सैनी पुत्र कलुआ सैनी नि0 ग्राम हाकमपुर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा तथा प्रवीन कुमार पुत्र ज्ञान सिह नि0 ग्राम प्रेमाधाम थाना रूरा जनपद कानपुर देहात हाल पता डीएलएफ कालोनी गुडगांव को छापा मारकर 2000ए 500ए 200 व 50 रूपये के 10 लाख 13 हजार 750 रूपये के बने अधबने नकली नोट मय प्रिन्टर लैपटॉप मॉनिटर नोट छापने का कागज व स्याही मय एक पासपोर्ट गजेन्द्र आदि के गिरफ्तार किया गया ।
पूछने पर अभियुक्त गजेन्द्र ने बताया कि दो बार बैंकाक व एक बार मलेशिया गया हूं तथा वहां पर मुलाकात कराची पाकिस्तान के रहने वाले जायद खान उर्फ गुलजार खान से हुई जो नकली नोटो का तस्कर है । इसी बीच मेरी मुलाकात ताजमहल होटल पातांग बीच बैंकाक मे रहने वाली पूजा उर्फ मिस लोलिता से हुई जो नकली नोट छापने का धन्धा करती थी ।
तथा बर्मा रंगून की रहने वाली है। जिसने अपने भाई उदय कुमार के साथ मुझे नकली नोट छापना सिखाया तथा जायद खान ही बताया कि वह नकली नोटो का धन्धा करता है उसका भारत मे एजेन्ट मुस्ताक अहमद खान गोजर जो बांदीपुरा जम्मू कश्मीर का रहने वाला है । नकली नोटो की कालाबाजारी करता है तथा उसका साथी मुनीर जो कुपवाडा कश्मीर का रहने वाला है भी नकली नोटो की कालाबाजारी करता है तथा इसके अतिरिक्त जायद खान मलेशिया पाकिस्तान नेपाल तथा बैंकाक मे भी अपने गैंग के सदस्यो के माध्यम से पर्यटको को नकली नोट सप्लाई करता है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः.
- पंकज सैनी पुत्र रामकुवंर सैनी नि0 मलपुर थान छजलैट जनपद मुरादाबाद ।
- मुस्ताक अहमद खान गोजर पुत्र बशीर अहमद खान गोजर नि0 सुमलर थाना व जनपद बांदीपुर जम्मू व कश्मीर ।
- नीरज सैनी पुत्र कलुआ सैनी नि0 हाकमपुर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
- गजेन्द्र सैनी पुत्र कलुआ सैनी नि0 हाकमपुर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
- प्रवीन कुमार पुत्र ज्ञान सिह नि0 ग्राम प्रेमाधाम थाना रूरा जनपद कानपुर देहात ।
बरामदगीः.
- 1513750 रूपये के नकली नोट
- 107ए000 रूपये के अधबने नकली नोट
- 27 हजार रूपये असली नोट
- एक डालर अमेरिकन करेंसी।
- एक नोट 500 का क्याटा
- एक नोट 5 का मलेशिया करेंसी।
- एक नोट 10 का मलेशिया करेंसी।
- एक नोट 20 का मलेशिया करेंसी।
- दो नोट 100.100 के बैंकाक करेंसी।
- नोट छापने का कागज व स्हायी
- कम्पयूटर, प्रिन्टर, माउस, की-बोर्ड इण्टरनेट राउटर, लैपटाॅप, पावर केबल, चार्जर, एक्सटेंशन, कैंची कागज के बण्डल, पेन कार्ड, परिचय पत्र, डेबिट कार्ड, पासपोर्ट आदि।