इलाहाबाद: जिलाधिकारी श्री सुहास एल0वाई0 ने संगम सभागार में जनता को समस्याये सुनी तथा इस पर सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश भी दिया जनपद के सभी तहसीलों से आयी शिकायतो को वहॉ पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली और तत्काल उसका निस्तारण करने का भी निर्देश दिया।
शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत की गयी कि मेरे जमीन पर फर्जी नाम अंकित किया गया है और मेरी जमीन दबंगो द्वारा कब्जा की जा रही है इस पर एसडीएम को तत्काल मौके पर जाकर उचित कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।
शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम प्रधान एवं लेखपाल द्वारा मिलकर जमीन कब्जा किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर सार्वजनिक नाली पर अवैध निर्माण भी किया जा रहा है इस पर एसडीएम कोराव को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही करें। उर्मिला देवी द्वारा शिकायत की गयी की मेरे पति को फर्जी मेडिकल केस में फंसाया जा रहा है इस शिकायत पर एडिशनल सीएमओ को सही जॉच करने तथा न्याय दिलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जैतवार डीह विकास खण्ड सोरॉव में फर्जी ढंग से स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत शौचालय का पैसा निकालने के सम्बन्ध में डी0पी0आर0ओ0 को जॉच का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के हित में कार्य हो, और कार्य में पारदर्शिता लायी जाये, जो व्यक्ति न्याय के काबिल हो, उसे न्याय मिलनी चाहिए और जो व्यक्ति दण्ड के काबिल है उसे दण्ड मिलनी चाहिए