बुलंदशहर: जिलाधिकारी डॉ0 रोशन जैकब द्वारा कस्तूरबा महिला चिकित्सालय में आज नवजात शिशुओं को टीकाकरण की दवा पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नवजात शिशुओं को दवा पिलायी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0एन0तिवारी ने बताया कि तृतीय चरण 07 दिसम्बर 2017 से 17 दिसम्बर 2017 तक रविवार एवं नियमित टीकाकरण के दिनों को छोड़कर नियमित रूप से चलेगा। इस कार्यक्रम में महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ0 वीना रानी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।इससे पूर्व दिवस को जिलाधिकारी डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में तृतीय चरण में सभी बच्चों को दवा पिलाये जाने की व्यवस्था किये जाने की बैठक में उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं अन्य जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोई भी बच्चा दवा पिलाये जाने से वंचित न रहने पाये।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया कि प्रथम चरण अक्टूबर 2017 में कुल 1669 सत्र आयोजित किये गये जिसमें 18844 लक्षित बच्चों के सापेक्ष 15105 बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया। तृतीय चरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा है कि टीकाकरण की नियमित समीक्षा प्रतिदिन की जाये किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए मोबाईल नं0-9897361369, 98377742757 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
उन्होंने वेक्सिन उपलब्धता या सत्र की निरन्तरता बनाये रखने के भी आदेश दिये और ऐसी समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए भी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रथम चरण में पूर्ण प्रतिरक्षण 75 प्रतिशत एवं द्वितीय चरण में 78 प्रतिशत में वृद्धि करते हुए तृतीय चरण में पूर्ण प्रतिरक्षण के प्रतिशत को शत प्रतिशत तक पहुंचाया जाये।
उन्होंने अभियान में सहयोग के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सहयोग के निर्देश दिये। बैठक में यूनीसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।