बुलंदशहर: जिलाधिकारी डॉ0 रोशन जैकब ने निर्धन एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए देर रात रेलवे स्टेशन, गौरी शंकर महाविद्यालय के पास झुग्गियों में रहने वाले तथा विकास भवन के पास झुग्गियों में निवास कर रहे निर्धन लोगों को कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी ने इसके उपरान्त प्रदर्शनी मैदान में कई लोगों को कम्बलों का वितरण करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिये कि झुग्गियों में निवास करने असहाय एवं गरीब लोगों को चिन्हित करते हुए कम्बलों का वितरण करें। उनके साथ वितरण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरविन्द कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री अरविन्द सिंह मौजूद रहे।
6 comments