झाँसी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्ण सिंह चौहान ने महारानीलक्ष्मी इण्टर कालेज के जिम्नेजियम हाल में आयोजित नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक प्रथम के साथ उपस्थित आर.ओ., जोनल/संक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम तथा सामान्य प्रशिक्षण के अवसर पर निर्देशित करते हुए कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन का दायित्व आप सभी का है। मतदान की गोपनीयता किसी भी दशा में भंग न हो यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए। एक गलती से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हो सकती है। अतः पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य सम्पादित करें। उन्होने कहा कि नगर निगम में होने वाले निर्वाचन हेतु दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में दी जा रही समस्त जानकारियों को गम्भीरता से आत्मसात करें ताकि मतदान के समय कोई समस्या न हो। उन्होने सुझाव देते हुए कहा कि जो पुस्तिका दी गयी उसे कई बार पढ़ लें। ऐसा करने से अनेकों भ्रान्तियों का हल स्वतः निकल आएगा। उन्होने मतदान कार्मिको को वाट्स एप ग्रुप से जोडे जाने का सुझाव दिया, ताकि किसी को समस्या आये तो निस्तारण वाट्स एप् से देख लें।
श्री कर्ण सिंह चौहान ने 28 नवम्बर को पोलिंग पार्टी रवाना होगी। मतदेय स्थल पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि 200 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार सामग्री तो नही है, यदि है तो हटा दिया जाए। आप अपने कर्तव्यों को सही ढंग से समझा लें। यदि कोई कार्मिक लापरवाही करता है है तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही होगी।