अमरोहा: जोया ब्लाक के परिषदीय स्कूलों के खेलों में बच्चों ने दमखम दिखाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने उन्हें पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की। 6 दिसंबर को जोया के ब्लाक स्तरीय खेलों का आयोजन एएसएम इंटर कालेज खाता में किया गया। इनका शुभारंभ जोया के बीईओ सहदेव गंगवार और विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। श्री गंगवार ने कहा कि खेलों से अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। श्री गुप्ता ने कहा कि खेलों में भाग लेने से सहयोग की भावना का विकास होता है।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। इसके बाद खेलों के विभिन्न आइटमों का आयोजन किया गया, इनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में तमाम प्रतिभाएं छिपी हैं जिन्हें तराशने की जरूरत है। खेलों में भाग लेने से सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। बीईओ सहदेव गंगवार, डीसी प्रशांत गुप्ता, सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, सनशाइन न्यूज के संपादक डॉ.दीपक अग्रवाल ने भी विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण किया।
खेलों में सहयोग के लिए शिक्षक नेता विकास चौहान, मुकेश चौधरी, सत्यपाल सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक पुरजीत चौधरी, सुशील नागर, वीरेंद्र सिंह, समरपाल, अनीस अहमद, मो. अली, धर्मेंद्र भारती, रामकिशोर, राजदीप सिंह, संजीव शर्मा, देवकरन, बिजेंद्र सिंह, नौबहार सिंह, देवेंद्र सिंह, मतीन अहमद, मुर्शल हुसैन, रिजवान अली, तनवीर अहमद, मो. हसन, मधुलता श्रीवास्तव, चारू लता, दीपा नेगी, कैलाश यादव, हेमा तिवारी, अदिति रानी, शमीम अहमद, मुसय्यद हुसैन, यतेंद्र सिंह, हरकेश सिंह, मो. तौसीफ, चंद्रशेखर पटेल, अरविंद, अरूणा गोले, ममता सिंह, सुनीता रानी, अजमी नकवी, हरिराम, सर्वेश सैनी, हरिओम, सतेंद्र सिंह, कंचन, आदित्य रस्तोगी, विसारद हुसैन, भूपेंद्र िंसंह, इमरान खान, नरेश चौधरी, जैनेंद्र सिंह आदि को भी सम्मानित किया गया। संचालन जहांगीर अहमद ने किया। श्री गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर दौड़ में अर्जुन व अंजू ने पहला, मो. जीशान व जैनब ने दूसरा, 200 मीटर में बिट्टू व शाजिया ने पहला, नदीम व शीतल ने दूसरा, 400 मीटर अभिषेक व शाजिया ने पहला, कैफ व नाजरीन ने दूसरा, 600 मीटर में साहिब अली व शीतल ने पहला, कैफ व शिवानी ने दूसरा स्थान पाया। खो-खो में यूपीएस कैलसा व जोया पहले, कालाखेड़ा व पूरनपुर दूसरेकबड्डी में यूपीएस पपसरा व मानकजूड़ी पहले, बागड़पुर व जोया दूसरे स्थार पर रहे।
उच्च प्राथमिक स्तर गोला फेंक में सुमित व शिवानी पहले, साहिब अली व शाजिया दूसरे, चक्का फेंक में सुमित व शिवानी पहले, साहिब अली दूसरे, लंबी कूद में साहिब अली व जैनब पहले, जीशान व शाजिया दूसरे स्थान पर रहे।
प्राथमिक स्तर दौड़ 50 मीटर में रितेश व शमा पहले, शाने आलम व सना दूसरे, 100 मीटर में आसिफ व शमा पहले, निकिल व सना दूसरे, 200 मीटर में सुमित व नूरबानो पहले, निकिल व सना दूसरे, 400 मीटर में नाजिम व मीनाक्षी पहले, आले नवी व नूरबानो दूसरे, लंबी कूद में नाजिम व नूरबानो पहले, निकिल व अंशिका दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय पपसरा व जोया ने पहला और सलेमपुर मझरा व जिवाई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
खेलों में प्राइमरी स्कूल अम्हेड़ा का जलवा रहा। 200मी. दौड़ और लम्बी कूद में प्रथम स्थान तथा 400 मी.दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की नूरबानो ने प्राइमरी बालिका वर्ग में अग्रणी स्थान पाया।लम्बी कूद बालक वर्ग प्राइमरी में विद्यालय के अहमद रजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समूह प्रतियोगिताओं में अम्हेड़ा के छात्र लोकनृत्य,योगा में प्रथम स्थान पर रहे और खो-खो में बालिकाओं ने प्रथम व बालकों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अम्हेड़ा की लोकनृत्य प्रस्तुति इतनी शानदार रही कि बीएसए श्री गौतम प्रसाद ने इसे जिला स्तरीय गेम्स में विशेष प्रस्तुति के तौर पर रखने की बात मंच से कही और बच्चों को मेडल पहना कर उत्साहवर्धन किया।