देहरादून: शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून मदन कौशिक की अध्यक्षता में जिला योजना अनुश्रवण समिति की बैठक मंथन सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें समिति द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए जिला योजना हेतु 6984.52 लाख रू0 का परिव्यय/मिनी बजट स्वीकृत किया गया।
बैठक में मा0 मंत्री ने सदन में कहा कि विकास के मुद्दों पर स्वस्थ व विकासपरक बहस होनी चाहिए तथा कहा कि समिति की अगली बैठक यह निर्धारित किया जायेगा कि, कितनी धनराशि पुरानी योजना और कितनी नई योजना के लिए दी जानी चाहिए। उन्होने अगली बैठक से पूर्व सभी विभागों को पूर्व किये गये कार्यों, वर्तमान में जारी कार्य का खर्च सहित सम्पूर्ण विवरण अगली बैठक में रखने के निर्देश दिये। सदन में सदस्यों ने कहा कि जिन विभागों के द्वारा पूर्व में निर्गत राशि के सापेक्ष कार्यों में प्रगति नही की है, उनको बजट की सीमितता को देखते हुए अधिक धनराशि आंवटित न की जाये तथा पूर्व में उन्ही लम्बित कार्यों को तव्वजो दी जाये जो अति महत्वपूर्ण हों तथा जिससे जनता सीधी प्रभावित होती है। सदस्यों के द्वारा सदन में इस बात पर भी बल दिया गया कि सिंचाई विभाग के अन्तर्गत गूल तथा तालाब निर्माण उन्ही स्थानों पर किया जाना चाहिए, जहां पानी के स्त्रोत उपलब्ध हो तथा जरूरी ढलान भी हो क्योंकि केवल बजट को खपाने वाली योजनाओं पर कार्य न किया जाये वरन रचनात्मक तथा नये संसाधनों को निर्मित करने वाली योजना पर कार्य किया जाये।
बैठक में धर्मपुर विधायक/मेयर विनोद चमोली, जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चैहान, सहसपुर सहदेव पुण्डीर, रायपुर उमेश शर्मा, कैन्ट हरबंश कपूर, राजपुर खजान दास, मसूरी गणेश जोशी, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन, मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।