नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) से विकास की गति तेज होगी और इससे व्यापार करने में आसानी होगी तथा राष्ट्र निर्माण में मदद मिलेगी।
गडकरी ने समाचार पत्र ‘द हितवाद’ की ओर से आयोजित पहले ‘गोपाल कृष्ण गोखले’ स्मृति व्याख्यान में कहा, ‘‘जीएसटी से लाल फीताशाही और भ्रष्टाचार हटेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले तक 75 लाख :व्यापारी या कारोबारी: जीएसटी के लिए पंजीकरण करा चुके हैं और यह देश में हुआ सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है जिसमें 17 कर और 22 उपकर समाप्त कर दिये गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत में साजोसामान पर आने वाली लागत 18 प्रतिशत है जबकि चीन में आठ से 10 प्रतिशत है और इसी कारण से हम निर्यात बाजार में उतने प्रतिस्पर्धी नहीं हैं।