मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आए दिन ख़बरों में बने रहते हैं, सुनील ग्रोवर ने जब से उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ा है तभी से कपिल के इस चर्चित शो की टीआरपी गिर गयी है, कभी सुनने में आता है कि किसी ने शो छोड़ दिया है तो कभी खबर आती है कि कोई शो में वापस लौट आया है, कभी मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि कपिल गेस्ट एक्टर्स को देर तक सेट पर इंतज़ार करवाते हैं तो कभी पता चलता है कि कपिल सेट पर ही बेहोश हो गए।
शो में उतार चढ़ाव तो खूब हो रहे हैं लेकिन शो की टीआरपी है कि ऊपर आने का नाम ही नहीं ले रही है, हाल ही में कपिल के शो से कॉमेडियन भारती सिंह जुड़ी थी जिसके बाद टीआरपी में कुछ सुधर आया और अब शो के साथ एक ऐसा नाम जुड़ने जा रहा है जो शो को वापस उसी मुकाम पर वापस ला सकता है जहां ये शो पहले हुआ करता था, शो के साथ फेमस राइटर राज शांडील्य के नाम जुड़ने की खबर सामने आई है, बता दें, राज बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में जैसे कि ‘फ्रीकी अली’ और ‘वेलकम बैक’ का हिस्सा रह चुके हैं, और अब वो कपिल के शो की स्क्रिप्ट लिखेंगे हो सकता है इसके बाद कपिल के शो की टीआरपी बढ़ जाये।
कुछ दिन पहले कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती का एक बड़ा बयान सामने आया था, सुमोना ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा कि “कपिल की सेहत बहुत अच्छी नहीं है, वो शो को लेकर, शो की TRP को लेकर बहुत दबाव में हैं, पिछले कुछ दिनों से वर्क शेड्यूल के कारण उनकी ताबियत में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि, कपिल ने शो पर सेलेब्स को बुलाकर घंटो इंतजार करवाया हैं. हम सभी एक-दूसरे की परेशानी समझते हैं और एक दूसरे का साथ देने की पूरी कोशिश करते हैं”।