पटना: भ्रष्टाचार के आरोपों का सामाना कर रहे आरजेडी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जेडीयू के तरफ से मिला अल्टीमेटम शनिवार को समाप्त हो गया है. जेडीयू ने मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक के बाद तेजस्वी पर फैसला लेने के लिए आरजेडी को शनिवार तक का समय दिया था.
Bihar: Janata Dal (United) calls meeting of MLAs at the official residence of CM Nitish Kumar tomorrow
— ANI (@ANI) July 15, 2017
अल्टीमेटम खत्म होने के बाद जेडीयू ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. सीएम आवास पर होने वाली यह बैठक कई मायनों से बहुत महत्वपूर्ण है. अचानक जेडीयू विधायकों की बैठक को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है और इस पर पूरे देश की नजर है. माना जा रहा है कि इस बैठक में नीतीश डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.