गौतमबुद्ध नगरः कस्बा जेवर के निवासी एक परिवार कस्बा जेवर से सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर जा रहे थे, रास्ते में साबोता गांव के पास बदमाशों ने एक्सेल फैंककर उनकी गाडी को रोककर उसमें बैठे महिलाओं व पुरूषो के साथ अभद्रता एवं लूटपाट की थी और विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली माकर हत्या कर दी थी। इस घटना के सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 235/2017 धारा 396/376डी भादंवि बनाम अज्ञात बदमाश पंजीकृत किया गया था। पुलिस की कई टीमें गठित कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनंाक 22/23-7-2017 की रात्रि में सूचना के आधार पर थाना जेवर पुलिस द्वारा साबोता अण्डरपास के पास पहंुचने पर पुलिस व बदमाशों के मध्य हुई मुठभेड मुठभेड़ हुयी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया । पुलिस पार्टी द्वारा मौके से चार बदमाशों 1-अशोक 2. राकेश 3. दीपक 4. जयसिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की निशादेही पर डकैती की घटना से संबंधित जेवरात, मोबाईल फोन, अवैध असलाह, सब्बल, नगदी आदि बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्त बावरिया गैंग के सदस्य है, जो गैंग बनाकर घटनायें करते हैं।
दिनांक 24/25-05-2017 की रात्रि में साबोता रोड पर जेवर निवासी एक परिवार के परिवार के साथ डकैती एवं हत्या की घटना को अपने साथियों के साथ कारित करना स्वीकार किया। घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अशोक उर्फ राजू निवासी जयबिहार कालोनी नजफगढ दिल्ली।
(पैर में गोली लगने से घायल)
2. राकेश उर्फ चुनचुन निवासी झज्झर हरियाणा।
3. दीपक निवासी झज्झर हरियाणा।
4. जयसिंह निवासी बानसुर, अलवर राजस्थान।
बरामदगी
1. एक सोने की चैन
2. एक सोने की अंगूठी
3. एक जोडी कानो के बुंदे
4. एक चाॅदी का छल्ला
5. दो जोडी चाॅदी की पाजेब
6. दो मोबाईल फोन (सेमसंग एवं लावा)
7. एक सब्बल
8. ग्यारह हजार रूपये नगद
9. एक तमंचा 12 बोर मय 11 कारतूस व 01 खोखा
10. एक तमंचा 315 बोर मय 03 कारतूस व 01 खोखा
11. एक तमंचा .32 बोर मय 02 कारतूस व 01 खोखा