साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स एक बार फिर भारत में होने वाले टी 20 लीग में मेंटर की भूमिका में दिखेंगे। रोड्स तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की टीम रूबी त्रिची वारियर्स से बतौर मेंटर जुड़ेंगे।
इसका खुलासा टीम ने अपनी ट्वीटर फीड में किया। इस फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘@tnPreamerleague2.0 अपने मेंटर और ब्रांड एम्बेसडर का स्वागत करती है।’’
https://twitter.com/trichywarriors/status/891287041383645184
त्रिची वारियर्स के मुख्य कोच टीनू योहानन्न ने कहा, ‘‘महान खिलाड़ी रोड्स की महज मौजूदगी ही खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकती है। मैं उनका टीम में स्वागत करके उत्साहित हूं। ’’
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने कहा कि रोड्स सात अगस्त को टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपनी टीम में शामिल करना सम्मान की बात है। ड्रेसिंग रूम और अभ्यास सत्र में उनकी मौजूदगी काफी अहम हो सकती है। वह युवा खिलाड़ियों को काफी जानकारी दे सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह दो दिन के लिये टीम के साथ होंगे। ’’ उनके टीम के साथ जुड़ने के बाद 8 अगस्त को टीम का मुकाबला चेपक सुपर जाइल्स से होगा। रूबी त्रिची वारियर्स को अपने पहले मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा था। जोंटी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के साथ बतौर फील्डिंग कोच लंबे समय से जुड़े हैं।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूजनर भी सोमलार को डिंडीगुल में लाइका कोवई किंग्स से जुड़ेंगे जिसमें वह कोच हैं। फ्रेंचाइजी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। टीम ने अपने दो मुकाबले में एक जीत दर्ज की है। वहीं श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी वीबी तिरूवल्लूर वीरंस के मेंटर के तौर पर टूर्नामेंट से जुड़े हैं।