बुलंदशहर: जिला पंचायत के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 रोशन जैकब ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित निकायों के अधिशासी अधिकारियों की संयुक्त बैठक में पूर्व में सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके अधीन बूथों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि समय रहते हुए समस्त अधिशासी अधिकारी बूथों की व्यवस्था सही रूप में सुनिश्चित कर लें। जिन बूथों पर अभी फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पायी है वह दो दिन के अन्दर प्रत्येक दशा में व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्य एवं जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वह पुनः अंतिम बार बूथों का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारियों से सम्पर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्पन्न कराना हमारी सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है और उन्होंने यह भी कहा कि अत्यन्त संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान सभी का मोबाईल सक्रिय रहे किसी भी दशा में बन्द नहीं होना चाहिए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय सेक्टर मजिस्ट्रेट पार्टियों के साथ रवाना होंगे और पोलिंग पार्टियों को बूथ पर पहुंचने की सूचना तुरन्त कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराते हुए रात्रि विश्राम की व्यवस्था सम्बन्धित ईओ से सम्पर्क कर सुनिश्चित करायेंगे। इस मौके पर प्रत्येक पोलिंग पाटी के सदस्य को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित धनराशि नगद के रूप में उपलब्ध करायेंगे।
मतदान के दिन बूथ के बाहर कानून व्यवस्था या निर्वाचन से सम्बन्धी विवाद के निस्तारण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। राजनैतिक दल के कैम्प बूथ से 100 मीटर की दूरी पर लगाया जा सकता है और उस कैम्प में एक व्यक्ति, एक बैनर/झण्डा उपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस मौके पर आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पोलिंग समाप्त होने पर पोलिंग पार्टी को तहसील तक लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे और मतपेटिका जमा कराये जाने के उपरान्त स्थल छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य एक महत्त्वपूर्ण कार्य है और मतदान के दिन वह पूरी तरह भ्रमण पर रहकर निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किसी आपात स्थिति में वह जोनल मजिस्ट्रेट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी से फोन पर तत्काल सम्पर्क कर प्रकरण को उनके संज्ञान में लाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जसजीत कौर, दोनों अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।