Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जो कर्मचारी विकास योजनाओं पर कार्य नहीं करेगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी: मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश

श्र०जी० संवाददाता: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से क्रियान्वित एवं पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि वर्तमान में चलाये जा रहे विद्युत चोरी रोकने के अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराया जाये। उन्होंने कहा कि स्थानीय दोष से यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो उसे तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों का कार्यान्वयन में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

रंजन ने सड़को, एक्सप्रेस-वे, पुलों आदि के निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचालित परियोजनाओं पर तीव्र गति से तथा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्य कराये जाये। वरिष्ठ अधिकारी योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण नियमित रूप से करें। उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद की यातायात पर जोर देते हुए कहा कि इस पर गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव आज उप्र सदन में उद्योग एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रशासन व पुलिस के संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि अपराध करने वालों से सख्ती से निपटा जाए तथा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुलिस फोर्स के आधुनिकीकरण हेतु ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। आधुनिक कन्ट्रोल रूम की स्थापना तथा गाजियाबाद में पुलिस थानों की संख्या में बढ़ोतरी करने की दिशा में सार्थक कार्यवाही की जा रही है।

रंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के समग्र एवं सुनियोजित विकास के लिए कृत संकल्पित है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश को विकास के क्षेत्र ने नए आयाम तक पहुंचने का संकल्प लिया गया है, जिसे सभी अधिकारियों को पूरे मनोयोग एवं निष्ठा से पूर्ण करना है। उन्होंनेे कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में अनेक बड़ी-बड़ी परियोजनाएं संचालित हैं जिन्हें समय पर पूर्ण करना संबंधित अधिकारियों का दायित्व है।

विद्युत विभाग के अभियन्ता ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के अभियान के अच्छे परिणाम सामने आये हैं और विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। बड़ी संख्या में नये कनेक्शन दिये गये व विद्युत लोड बढ़ाया गया है।

इस अवसर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा अथारिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमा रमण ने दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे औद्योगिक विकास, प्रस्तावित एवं संचालित योजनाओं के विस्तृत कार्यकलाप का प्रस्तुतीकरण मुख्य सचिव के समक्ष किया। उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण संतोष कुमार यादव ने इस अवसर पर गाजियाबाद की बढ़ती आबादी के दबाव को कम करने के उद्देष्य से आवासीय सुविधाओं सहित नगरीय क्षेत्र की समस्याओं के तात्कालिक प्रभाव से निराकरण करने, यातायात को सुगम बनाने के लिए राहत कार्य योजना तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पार्कों के जीर्णोद्धार व वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने गाजियाबाद मेट्रो रेल के विस्तारीकरण में केन्द्रीय अंशदान सहित अद्यतन प्रगति की जानकारी दी।

Related posts

10 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More