लगातार चोट की वजह से जूझ रहे ज्लाटन इब्राहिमोविच बहुत जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कह देंगे। यूनाइटेड के कोच होजे मोरिन्हो ने इशारों में ही इस बात की जानकारी दी है। पिछले साल के अप्रैल महीने में एंडरलेक्ट के खिलाफ इब्राहिमोविच को घुटने में चोट लगी थी।
जिसकी वजह से इब्रा का करियर पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर आ गया है। पिछले सीजन इब्राहिमोविच ने कुल 28 गोल दागे थे। इसके बाद नवंबर महीने में उन्होंने बर्नले के खिलाफ वापसी की। लेकिन उनका कमबैक असरदार नहीं रहा।
अपने बयान में मोरिन्हो ने कहा,” हमलोगों के मुताबिक ये ज्लाटन इब्राहिमोविच का मैनचेस्टर यूनाइटेड में लास्ट सीजन है। लेकिन ये एक व्यक्तिगत फैसला होगा कि उन्हें खेलने दिया जाए या फिर रिलीज किया जाए। ये सीजन इब्रा के लिए काफी निराशाजनक रहा है। हालांकि, वह चोटिल नहीं है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनका करियर अब तक लाजवाब रहा है। लेकिन, उस चोट की वजह से इब्रा के करियर पर सवालिया निशान लग गया।”
आपको बता दें, ज्लाटन इब्राहिमोविच दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने फुटबॉल करियर में 35 से भी ज्यादा टाइटल जीते।साल 2016 में इब्रा पेरिस सेंट जर्मेन से रेड डेविल्स आए थे।