देहरादून: संस्कार परिवार, देहरादून, देवभूमि योग विकास एवं अनुसंसाधन परिशद द्वारा आयोजित दून योग महोत्सव-2017 में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि योग भारत की विष्व के लिये एक ऐसी देन है, जिसके कारण मनुश्य स्वस्थ जीवन जीता है। योग करने से मनुश्य के जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक परिणाम आते हैं।
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में टपकेष्वर मंदिर में आयोजित दून योग महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि वैसे तो योग को सम्पूर्ण विष्व ने अपनाया है, परन्तु भारत की ओर से किया गया प्रयास आज सम्पूर्ण विष्व के लिये प्रेरणादायी हो गया है। उन्होंने कहा है कि देवभूमि योग भूमि बने, ऐसा सभी का प्रयास होना चाहिए। योग को संस्कृत से जोड़ते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार प्राचीन काल से आज तक योग का महत्व रहा है, उसी प्रकार संस्कृति का भी अपना महत्व है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड विधान सभा में संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिये नाम पटिकाओं को संस्कृत में लिखवाया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि योग और गंगा के महत्व को ध्यान में रखते हुए विधान सभा के माध्यम से भी कुछ प्रयास किये जायेंगे। दून योग महोत्सव में उत्तरांचल मेडिकल काॅलेज, वीर षहीद राजकीय महाविद्यालय, डाकपत्थर, जयराम महाविद्यालय,ऋशिकेष आदि विद्यालयों ने योग की षानदार प्रस्तुतियाॅं दी। इस अवसर पर आचार्य विपिन जोषी, योगी जियानन्द, धीरेन्द्र सिंह, सचिन गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।