रामपुर: थाना टांडा पर उ0नि0 श्री सुन्दर लाल थाना टंाडा जनपद रामपरु की सूचना पर थाना टंाडा पर मु0अ0स0 385/17 धारा 354क/354ख भादवि व 66 आइर्टी एक्ट बनाम शाहनवाज आदि 14 नफर पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा कुआं खेड़़ा के जंगल मंे 02 लड़कियांे से अश्लील हरकतों के साथ निवसर््त्र करने का प्रयास करते हुये मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।
इस सबंध में अभियुक्त शाहनवाज सहित 09 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, 01 अभियुक्त न्यायालय आत्मसमर्पण करने पर जेल भेजा गया है।
दिनांक 31.05.2017 को थाना टांडा पुलिस द्वारा सूचना के आधार अभियुक्त नदीम, सरफराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें है। अभियुक्तों के विरूद्व एन0एस0ए0 की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नदीम पुत्र सलीम नि0 कुआ खेड़ा थाना टांडा जनपद रामपुर।
2. सरफराज पुत्र युसुफ नि0 कुआ खेड़ा थाना टांडा जनपद रामपुर।