ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) द्वारा संचालित टीएचडीसी एजुकेशन सोसाईटी (टी.ई.एस.) ऋषिकेश स्थित विद्यालय में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डी.वी. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, टीएचडीसीआईएल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री एस.के. विश्वास, निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोड़ा, महाप्रबन्धक (कार्मिक व प्रशासन/ कॉरपोरेट संचार) व उपाध्यक्ष टी.ई.एस. श्री विजय गोयल, व महाप्रबन्धक (वित्त्) श्री जे. बेहरा सहित कारपोरेशन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथाविद्यालय के अध्यापकगण व अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राओं भी उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव के सुअवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गढवाली, पंजाबी, राजस्थानी, बंगाली आदि कई मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर.के. श्रीवास्तव द्वारा वर्ष भर हुई गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी व उपस्थित सभी अभिभावकगण व अध्यापकगणों का धन्यवाद किया।
श्री सिंह (मुख्य अतिथि) ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में गुरूओं का सम्मान करना व अनुशासन का पालन करने की सलाह दी। तत्पश्चात उन्होंने वर्ष भर में शिक्षा, खेल-कूद, बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत टीएचडीसी द्वारा इन विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को नाम मात्र फीस लेकर उच्च कोटि की शिक्षण सुविधायें प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।