ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) द्वारा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण अभियान 2017 के अन्तर्गत कक्षा 4,5 6 (श्रेणी-क) कक्षा 7,8, 9 (श्रेणी-ख) स्तर के छात्र/छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर, 2017 को टीएचडीसीआईएल, कम्यूनिटि सेन्टर, ऋषिकेश में आयोजित किया गया जिसमें (श्रेणी-क) व (श्रेणी-ख) के सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 10-10 सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले चित्रकला विजेता प्रतिभागी बच्चों को क्रमश: रूपये 20,000/-, 15,000/- व 10,000/- तथा दोनों श्रेणियों के प्रत्येक सांत्वना स्थान प्राप्त बच्चों को रूपये 5000/- के साथ एक प्रमाण-पत्र दिया गया। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल, माननीय कृषि मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गान के साथ मुख्य अतिथि श्री उनियाल व अधिशासी निदेशक (डिजाइन) श्री आर.के. विश्नोई, मुख्य महाप्रबंधक (सामाजिक व पर्यावरण/सेवाएं), श्री एच.एल.भारत, महाप्रबंधक (वित्त), श्री जे.बेहरा ने ज्यूरी मेम्बर्स के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी श्री वीर सिंह, उप महाप्रबन्धक (का.एवं प्र.) ने चित्रकला प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल द्वारा बच्चों द्वारा बनाये गये सभी चित्रकलाओं का अवलोकन भी किया।
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टीएचडीसीआईएल को उत्त्राखंड में नोडल एजेंसी नामित किया गया । प्रत्येक आयोजित प्रतियोगिताओं में से दो चयनित पेटिंग नोडल एजेंसी टीएचडीसीआईएल के पास विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा प्रेषित की गयी थी जिनमें से 100 पेटिंग जिसमें 50 श्रेणी (क) व 50 श्रेणी(ख) का चयन जूरी मैम्बर्स द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
आज के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के (श्रेणी –क) विजेता प्रतिभागी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर 12 दिसम्बर, को नई दिल्ली में प्रस्तावित प्रतियोगिता में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों की पेटिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अन्दर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है तथा बच्चों की सृजनात्मक सोच से उनकी योग्यता में निखार आता है।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों एवं बच्चों के अतिरिक्त कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। श्री वीर सिंह, उप महाप्रबन्धक (का.एवं प्रशा.) द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के समस्त अधिकारियों, जूरी मैम्बर्स का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।
विजेता बच्चे निम्नवत हैं-
श्रेणी (क)
- रतनाप्रिया, कक्षा 5, आचार्यकुलम, पंतजलि योग पीठ, हरिद्वार – प्रथम
- आशीष शर्मा, कक्षा 6, आचार्यकुलम, बादराबाद, हरिद्वार – द्वितीय
- साक्षी साहू, कक्षा 5, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार – तृतीय
श्रेणी (ख)
- सौरभ कुमार, कक्षा 8, आचार्यकुलम, बादराबाद, हरिद्वार – प्रथम
- हर्षित कुमार कक्षा 7 यू.ए. पब्लिक स्कूल, भोवाली, नैनीताल – द्वितीय
- अक्ष्िात वर्धन कक्षा 8, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, डिफेंस कालोनी, देहरादून –तृतीय