ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटड (टीएचडीसीआईएल) के निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोड़ा व श्रीमती अरोड़ा द्वारा 16.03.2018 को रिबन काटकर इन्दिरा नगर, ऋषिकेश में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्र का उद् घाटन किया गया। इस चिकित्सा केन्द्र से टीएचडीसी के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सेवा-टीएचडीसी के सौजन्य से इन्दिरा नगर, नेहरू ग्राम, मनेरी भाली कालोनी आदि स्थानीय निवासियों को दीर्घकालिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। इस होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का संचालन स्वामी नारायण मिशन द्वारा किया जाएगा। इसमें मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ ही दवायें भी दी जायेंगी।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक( डिजाइन), श्री राजीव विश्नोई , अधिशासी निदेशक( सामाजिक व पर्यावरण) श्री एच.एल. भारज, अपर महाप्रबन्धक श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री एल.पी. जोशी, श्री अतुल जैन, सचिव–सेवा श्री के.के. सिंघल एवं उप महाप्रबन्धक स्तर के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही इंदिरा नगर पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी सजवाण, वार्ड मेम्बर श्रीमती थपलियाल, श्रीमती प्रीति एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कुडे़दान वितरित की गयी । श्री व श्रीमती अरोड़ा द्वारा उपरोक्त अधिकारियों व नागरिकों के साथ विधि-विधान से पूजा करके चिकित्सा केन्द्र का उद् घाटन तथा स्वास्थ्य परीक्षण का शुभारम्भ किया। उन्होंने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर साफ सफाई हेतु कुड़ेदान उठाने हेतु पलास्टिक की बाल्टियां वितरित की।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।