ऋषिकेश: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 30 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2017 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह द्वारा 30.10.2017 को गंगाभवन प्रागंण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण समारोह में निदेशक (कार्मिक) श्री एस.के. बिश्वास, निदेशक (वित्त) श्री श्रीधर पात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री सिंह, श्री बिश्वास तथा श्री पात्र द्वारा संयुक्त रूप से सतर्कता विभाग की पुस्तिका “CVC GUIDELINES ON PIDPI, PREVENTIVE VIGILANCE & COMMON IRREGULARATIES IN PUBLIC PROCUREMENT ” का विमोचन भी किया।
महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन/कॉरपोरेट संचार) श्री विजय गोयल तथा महाप्रबन्धक (कॉरपोरेट नियोजन) श्री वी.के. बड़ोनी, महाप्रबन्धक (वित्त) श्री जे. बेहरा, अपर महाप्रबन्धक (सतर्कता) श्री कुमार शरद, उपमहाप्रबन्धक (सतर्कता) श्री डी.एस. गुसाईं सहित अन्य अनेक वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे तथा शपथ ली।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कॉरपोरेशन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए “ कार्य में पारदर्शिता से भ्रष्टाचार समाप्त हो सकता है ” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता, “भष्टाचार-देश के विकास में सबसे बडी बाधा है” – विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं के लिए “ मेरा लक्ष्य भष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता तथा भष्टाचार मुक्त भारत निर्माण में युवाओं का योगदान पर वाद विवाद प्रतियोगिता, टी.ई.एस. हार्इस्कूल, ऋषिकेश के कक्षा 9 से 10 के छात्र-छात्राओं के लिए “सूचना प्रौद्योगिकी भ्रष्टाचार को खत्म करने के उपकरण के रूप में” निबन्ध प्रतियोगिता तथा “भ्रष्टाचार उन्मूलन” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।