ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड( टीएचडीसीआईएल) के ऋषिकेश परिसर में विगत वर्षों कि भांति इस वर्ष भी प्रगतिपुरम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति 25 सितम्बर, 2017 से 05 अक्टूबर, 2017 तक दूर्गा पूजा का आयोजन कर रही है ।
26 सितम्बर, महाषष्ठी के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा का शुभारंभ देवी बोधन के साथ सांय 7:00 बजे किया गया। वैदिक विधि-विधान से मां दुर्गा की पूर्जा अर्चना के उपरांत आरती की गयी तथा प्रसाद के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। इस अवसर पर श्री एस.के. बिस्वास, निदेशक (कार्मिक) व श्री विजय गोयल, महाप्रबन्धक (कार्मिक व प्रशासन) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य पूजा अर्चना में सम्मिलित हुए। लगभग दस दिनों के इस सांस्कृतिक आयोजन में दुर्गा पूजा, हरियाली पूजा, गणेश वंदना सहित भोज और भंडारे जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।
उल्लेखनीय है कि प्रगतिपुरम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, ऋषिकेश विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। इस पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति के साथ ही महासरस्वती, महालक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान महादेव व भगवान आदि नारायण सहित अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गयी। नव रात्रि के दौरान दुर्गा उत्सव में सांयकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें टीएचडीसीआईएल के अधिकारी व कर्मचारी व उनके परिजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।