आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया की वनडे रैंकिंग में सुधार हुआ है। जारी की गई ताज़ा आईसीसी वनडे रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज़ है। चैंपियंस ट्रॉफी में अपने चार में से तीन मैच जीतने वाली टीम इंडिया के इस समय कुल 118 अंक हैं। टीम इंडिया अब रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद दक्षिण अफ़्रीकी टीम से सिर्फ 1 अंक पीछे है। आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका टीम अभी भी रैंकिंग में 119 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज़ है।
रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टीम को एक पायदान का नुकसान हुआ है। 117 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे नंबर पर है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में सेमी-फाइनल तक का सफर तय करने वाली इंग्लैंड टीम 113 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड टीम है जिनके 111 अंक है। 6वें नंबर पर बांग्लादेश 94 अंकों के साथ मौजूद है। पाकिस्तान टीम को अपने हालिया प्रदर्शन के कारण रैंकिंग में फायदा मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम 8वें स्थान पर थी, लेकिन तीन जीत के साथ अब वो 93 अंकों के साथ 7वें पायदान पर काबिज़ है। अब 18 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में अगर पाकिस्तान टीम जीत दर्ज करती है तो वो रैंकिंग में बांग्लादेश टीम को पीछे छोड़ देगी। वहीं फाइनल में अगर भारत जीतती है तो वो नंबर एक टीम बन जाएगी। लेकिन फाइनल में मिली हार टीम इंडिया को दोबारा तीसरे पायदान पर ले जाएगी।