गुवाहाटी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसके कारण मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त मिली.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी. शुरुआत में मुश्किल हुई. उन्हें भी मुश्किल हुई लेकिन ओस पड़ने के बाद विपक्षी टीम मैच हमसे दूर ले गई. जब परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं होती तो मैदान पर 120 फीसदी देना होता है. यह रवैया मायने रखता है और टीम इसे अपनाती है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की तारीफ की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने चार ओवर में महज 21 रन देकर चार विकेट लिए.
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और उसके गेंदबाजों ने कप्तान डेविड वार्नर के फैसले को सही साबित करते हुए भारत को 20 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया.
जेसन बेहरेनडॉर्फ की घातक गेंदबाजी (21/4) और हेनरिके और हेड की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 में 27 गेंदें बाकी रहते ही भारत को 8 विकेट से हराकर भारत की धरती पर अपनी पहली टी20 जीत हासिल की.
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. भारत ने रांची में खेला गया पहला टी20 नौ विकेट से जीता था. 21 रन देकर 4 विकेट लेने वाले बेहरेनडॉर्फ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.