भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद की दौड़ लगातार पैनी होती जा रहीहै। हाल ही में रवि शास्त्री ने अपना दावा पेश किया था और अब दावेदारों में नया नाम जुड़ गया है पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का। प्रसाद ने कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है। प्रसाद के अनुभव को देखते हुए उनका दावा भी मजबूत नजर आ रहा है।
इससे पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश और लालचंद राजपूत भी कोच पद की दौड़ में शामिल हैं। पिछले एक साल से टीम इंडिया के कोच रहे अनिल कुंबले ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कोच की तलाश तेज हो गई है।
वेंकटेश प्रसाद पहले भी भारतीय टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच लंबे वक्त तक जुड़े रहे हैं। उनका कार्यकाल अच्छा और विवादों से दूर रहा था। ये बात उनके पक्ष में जा सकती है। वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए 90 के दशक में बतौर आक्रामक तेज गेंदबाज अपनी पहचान कायम की थी। उनकी जवागल श्रीनाथ के साथ जोड़ी खूब जमती थी। प्रसाद ने 33 टेस्ट में 96 विकेट और 161 वनडे में 196 विकेट झटके।