बेंगलुरु: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हरा दिया। भारत से मिले 188 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम की दूसरी इनिंग 112 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से इस मैच में अश्विन ने 8 विकेट लिए तो वहीं जडेजा ने 7 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी इनिंग में कोई बैट्समैन 28 रन से ज्यादा नहीं बना सका। इससे पहले चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी इनिंग में 274 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली इनिंग में भारत के 189 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन बनाए थे।
दूसरी इनिंग में ऐसे आउट हुए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स…
– दूसरी इनिंग में मेहमान टीम को पहला झटका इशांत शर्मा ने 4.3 ओवर में दिया।
– इशांत ने मेट रेनशॉ (5) को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा आउट किया।
– इसके बाद 9.1 ओवर में आर.अश्विन ने डेविड वॉर्नर (17) को lbw करते हुए दूसरा झटका दिया।
– तीसरा विकेट उमेश यादव को 14.6 ओवर में मिला, जब उन्होंने शॉन मार्श (9) को lbw कर दिया।
– उमेश यादव ने 20.3 ओवर में स्टीव स्मिथ (28) को lbw आउट कर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिराया।
– पांचवां विकेट मिशेल मार्श (13) का रहा। वे 25.6 ओवर में अश्विन की बॉल पर नायर को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 101 रन था।
– इसी स्कोर पर एक विकेट और गिर गया। नए बैट्समैन के रूप में आए मैथ्यू वेड (0) खाता भी नहीं खोल पाए। 27.5 ओवर में अश्विन की बॉल पर साहा ने गजब का कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया।
– सातवां विकेट मिशेल स्टार्क (1) का रहा, उन्हें अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
– आठवां विकेट रवींद्र जडेजा को मिला। उन्होंने 34.2 ओवर में स्टीव ओकीफे (2) को बोल्ड कर दिया।
– अश्विन ने पीटर हेंड्सकॉम्ब को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया।
ऐसी रही टीम इंडिया की दूसरी इनिंग
– भारत की दूसरी इनिंग में पुजारा (92), रहाणे (52) और लोकेश (51) ने फिफ्टी लगाई।
– तीसरे दिन टीम स्टम्प्स तक इंडिया का स्कोर 213/4 रन था। चौथे दिन टीम इंडिया इसमें केवल 61 रन और जोड़कर ऑलआउट हो गई।
– मेजबान टीम के बाकी के 6 विकेट तो केवल 36 रन के अंदर गिर गए।
– ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 6 तो स्टार्क और ओकीफे ने 2-2 विकेट लिए।
सीरीज में पहली बार भारत 200 के पार
ऑस्ट्रेलिया के साथ इस सीरीज में ये पहला मौका है जब भारतीय टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा। पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 105 और दूसरी इनिंग में 107 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं बेंगलुरु में हो रहे इस मैच में पहली इनिंग में भारत ने 189 रन बनाए थे।
भारी पड़ा पुजारा का छूटा कैच
– मैच के तीसरे दिन 13.2 ओवर में लियोन की बॉल पर चेतेश्वर पुजारा को एक जीवनदान मिला था।
– स्लिप में खड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनका एक आसान कैच छोड़ दिया था। उस वक्त वे 4 रन पर खेल रहे थे।
– ऑस्ट्रेलियाई टीम को ये कैच बेहद भारी पड़ा, क्योंकि इसके बाद उन्होंने 92 रन की इनिंग खेली।