आज मनोरंजन से भरपूर वर्तमान दौर में टेलीविजन रोजगार का बेहतर माध्यम बन गया है। भाषा पर आपकी पकड़ हो, सामान्य ज्ञान दुरुस्त हो और साथ ही लुक भी आकर्षक हो, तो आप टीवी एंकर बन सकते हैं। इसके तहत जहां न्यूज एंकर के रूप में अवसर मिलते हैं, वहीं लाइफस्टाइल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए भी ऐसे एंकर की जरूरत बनी रहती है। जब भी हम किसी टीवी एंकर के बारे में सोचते हैं तो मन में यही सवाल आता है की इस फील्ड में जॉब करना काफी आसान होता है। टीवी पर एंकरिंग करना कोई आसान काम नहीं होता तथा इस फील्ड में पैसा कमाना भी आसान काम नही है।
टीवी एंकरिंग करनी हो या किसी रेडियो में शो होस्ट करना हो दोनों में काफी मेहनत करनी पड़ती है। एंकरिंग करने के लिए हमें अनेक बातों का ख्याल रखना पड़ता है। एक अच्छे एंकर का काम दर्शकों को चैनल से जोड़े रखना होता है। आजकल टीवी पर एंकरिंग करना एक फैशन बन गया है, लेकिन टीवी पर एंकरिंग करनी हो या रेडियो शो होस्ट करना या फिर किसी मैच की लाइव कमेंट्री करना, इस सबके लिए छात्रों के पास विशेष योग्य का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही एक आकर्षक आवाज तथा आत्मविश्वास का होना भी अनिवार्य होता है।
टेलीविजन कार्यक्रमों और विभिन्न व्यावसायिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण में टेलीविजन एंकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए किसी औपचारिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, किंतु हिन्दी व अँग्रेेजी भाषा पर पूरा अधिकार अवश्य होना चाहिए। टीवी एंकरिंग के लिए कुछ चैनल्स कोर्स भी चलाते है।
पाठ्यक्रम
एंकरिंग की बुनियादी जानकारियां
टीवी न्यूज़ चैनलों की दुनिया
स्टूडियो की बुनियादी जानकारी
आवाज़ को निखारें
कैसे बने स्टाईलिश एंकर
जॉब इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी
एंकर टिप्स
आत्मविश्वास के साथ टीवी स्क्रीन पर आना।
टीवी न्यूज चैनल के विषय में
जब आप स्टूडियों में पहुंचें तो क्या उम्मीद रखें
आवाज को कैसे निखारें
टीवी ड्रेस कोड और कैसे आप अपना स्टाइल बनाएं
योग्यता
इस कोर्स में सफल होने के लिए 12वीं की परीक्षा किसी मान्य संस्थान से पास की हो। छात्र हिंदी भाषा में निपुण हो। यह बात कोई मायने नहीं रखती है कि आपका बैकग्राउंड क्या है या आपकी योग्यता क्या है, यह ऑनलाइन क्लास आपको टेलीविजन न्यूज़ एंकर की बुनियादी चीजों को क्रमवार ढंग से सिखाएगी।
टीवी एंकर के गुण
एक अच्छा टीवी एंकर बनने के लिए आपके पास स्पष्ट आवाज का होना बहुत ही जरुरी होता है। इसके अलावा टेक्निकल सिस्टम को समझने की योग्यता होना भी अनिवार्य होता है। कई बार तो टीवी एंकरिंग करने के लिए स्क्रिप्ट भी खुद ही लिखनी पड़ती है। ऐसे में आपके पास पत्रकारिता की जानकारी होना अनिवार्य है। एक अच्छा एंकर बनने के लिए आपके पास मधुर आवाज के साथ-साथ कुशल संचालन योग्यता होनी चाहिए। जिससे आप आसानी से एंकरिंग कर सकेंगे।
अवसर
तो आप भी इस फील्ड में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं। आजकल टीवी में अनेक प्रकार के शो आते हैं। आप चाहे तो टीवी में होने वाले शोज में भी आप जॉब के लिए कोशिश कर सकते हैं।
विभिन्न संस्थान जहां से ट्रेनिंग ली जा सकती है
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
आई एएएन स्कूल ऑ$फ मास कम्युनिकेशन, न्यू दिल्ली
एशियाई अकादमी ऑ$फ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
सेण्टर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन, न्यू दिल्ली
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मीडिया एंड फिल्म , जयपुर
नेशनल स्कूल ऑफ़ इवेंट्सएट मुम्बई, इंदौर, एंड कोलकाता
ओस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर वीमेन, हैदराबाद
भारतीय विद्या भवन, न्यू दिल्ली
गार्डन सिटी कॉलेज, बंगलुरू
13 comments