नई दिल्ली: टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लि. (टीसीआईएल) ने दूर संचार सचिव की उपस्थिति में संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिंहा को 70.82 मिलियन रुपये का लाभांश चेक भेंट किया।
टीसीआईएल ने 3 मिलियन रुपये की इक्विटी में सरकार के प्रारंभिक निवेश पर 2016-17 तक 1929.87 मिलियन रुपये का लाभांश भुगतान किया है। समूह और कंपनी का अपना शुद्ध मूल्य 31 मार्च, 2017 तक क्रमश: 23977 मिलियन रुपया और 5889 मिलियन रुपया है।
2016-17 में टीसीआईएल ने स्वयं क्रमश: 12051.10 मिलियन रुपये का राजस्व और 708.22 मिलियन रूपये का कर पश्चात लाभ हासिल किया था।
अगस्त 1978 में स्थापित टीसीआईएल संचार मंत्रालय के दूर संचार विभाग के अंतर्गत श्रेणी 1 की मिनी रत्न कंपनी है। टीसीआईएल में भारत सरकार की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी है और यह प्रमुख इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी है। टीसीआईएल दूर संचार आईटी तथा भारत और विदेश में निर्माण के क्षेत्र में परियोजनाएं चलाती हैं। कंपनी ने विश्व के 70 देशों में परियोजनाओं को पूरा किया है।
टीसीआईएल ने भारतीय विश्व विद्यालयों और सुपर स्पेसियलिटी अस्पतालों के सहयोग से 48 अफ्रीकी यूनियन देशों में स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं के लिए भारत सरकार की परियोजना सम्पूर्ण अफ्रीका ई नेटवर्क को सफलतापूर्वक लागू किया है। यह अकेली ऐसी परियोजना है, जो भारत के साथ सहयोग और विकास के लिए अफ्रीकी देशों को एक सूत्र में बांधती है।
48 अफ्रीकी देशों में सम्पूर्ण अफ्रीका ई नेटवर्क परियोजना चलाने के अतिरिक्त कंपनी कुवैत, सऊदी अरब सम्राज्य, ओमान, यूएई, मोरिशस, म्यांमार और नेपाल आदि में भी कारोबार संचालित करती है।