क्रिकेट में इन दिनों हमें कई धमाकेदार पारिया देखने को मिलती है। लेकिन एक ओवर में 30 रन रोज़-रोज़ नहीं बनते। इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने यह कारनामा कर दिखाया है। फिंच ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाते हुए 30 रन बना डाले। सरे की टीम की तरफ से खेलते हुए फिंच ने 64 गेंदों में 114* रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह फिंच की ही पारी का नतीजा रहा कि उनकी टीम ने ससेक्स को 17 रनों से शिकस्त दी।
फिंच के एक ओवर में 30 रन
आरोन फिंच ने एक ओवर में 30 रन बनाने का कारनामा पारी के 18वें ओवर में किया जब उनकी टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी। फिंच का कहर बरपा गेंदबाज़ डेविड वीज पर। पहली गेंद पर फिंच ने दो रन लिए, उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, तीसरी गेंद पर भी छक्का, चौथी गेंद पर भी छक्का मार दिया, हद तो तब तो गई जब फिंच ने पांचवीं गेंद पर भी छक्का जड़ दिया और इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका मार दिया। इस तरह से ओवर की कहानी 2 6 6 6 6 4 रही। कुल मिला कर फिंच ने वीज के ओवर से 30 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े। नाबाद 114 रनों की अपनी पारी के दौरान फिंच ने 7 चौके और 7 छक्के।
#SundayFunday for @AaronFinch5!
A cracking 💯, including this 30 off just one over 🙊 pic.twitter.com/HtXs4crIyD
— Vitality Blast (@VitalityBlast) August 13, 2017
फिंच के अलावा उनके सलामी जोड़ीदार जेसन रॉय ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 102 रन जोड़े। फिंच की बेजोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर सरे टीम ने निर्धारित 20 ओवेरों में 2 विकेट पर 193 का स्कोर बनाया। जीत के लिए 194 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम जवाब में 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 का स्कोर ही बना पाई और मैच 17 रनों से हार गई। ससेक्स की तरफ से क्रिस नैश ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए।