मैड्रिड: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फर्नादो वर्डास्को ने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने करियर की 500वीं जीत हासिल की। वर्डास्को ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में इटली के पाओलो लोरेंजी को मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्डास्को ने एक घंटे और 24 मिनट के भीतर लोरेंजी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मात दी।
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी वर्डास्को का सामना दूसरे दौर में अर्जेटीना के लियोनाडरे मायेर से होगा।
मायेर ने पहले दौर में इटली के फाबियो फोगनीनी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।
RTI News