साल 1998 में भारतीय टेनिस में सबसे बड़ा पल आया था जब भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने पूर्व नंबर वन खिलाड़ी अमेरिका के पीट सैंप्रास को पायलट पेन टेनिस चैंपियंशिप के सिंगल मुकाबले में हराया था। कुछ ऐसा ही पल मंगलवार को देखने को मिला जब भारत के सिंगल्स प्लेयर रामकुमार रामनाथन ने अंताल्या ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के डोमिनिक थिएम को सीधे सेटों में 6-3-6-2 से जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर कर दिया।
यह रामनाथन के एकल करियर की सबसे बड़ी जीत है। रामनाथ विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थिएम की चुनौती को महज 59 मिनट में समाप्त कर दिया और 439,000 डॉलर इनामी राशि के टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया।
यह उनकी एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 के खिलाड़ी पर पहली जीत है। अब क्वार्टरफाइनल में उनकी भिड़ंत साइप्रस के स्टार मार्कस बघदातिस से होगी।
रामनाथन ने मैच के बाद कहा, मैंने इस जीत के लिए सचमुच काफी मेहनत की है। भारत के डेविस कप टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान महेश भूपति ने इस जीत के बाद ट्वीट किया, एरामकुमार1994 के लिए क्या रोमांचक जीत रही। टॉप 10 के खिलाड़ी को हराने से उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा कि वह क्या कर सकता है।
What an exciting win for @ramkumar1994 .. beating a top 10 player should give him a lot of self belief on what he could be capable of..👏👏👏🇮🇳
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) June 27, 2017
रामनाथन ने पहले दौर में ब्राजील के रोजेरियो दुत्रा सिल्वा को 6-3 6-4 से हराया था। हालांकि वह विम्बलडन क्वालीफायर में जगह नहीं बना सके, जिसकी अंतिम तारीख 25 जून को समाप्त हो गयी।