टोटेनहम हॉटस्पर ने दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड को 3-1 से मात देकर चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। वेम्ब्ले स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टोटेनहम की तरफ से डेले अली ने दो गोल दागे जबकि तीसरा गोल क्रिस्टियन एरिक्सन ने किया। रियल के लिए एकमात्र गोल स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा।
पिछले 5 साल में रियल मैड्रिड की चैंपियन्स लीग के ग्रुप स्टेज में ये पहली हार है। इससे पहले अक्टूबर 2012 में बोरुशिया डॉर्टमंड के रियल को ग्रुप स्टेज में 2-1 से हराया था। वहीं पिछले 9 सालों में रियल मैड्रिड की चैंपियन्स लीग के ग्रुप स्टेज में ये सबसे बड़ी हार है।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने बढ़िया गेम दिखाया लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया टोटेनहम ने रियल पर दबदबा बनाए शुरु कर दिया । इसका नतीजा ये हुआ कि अली ने 27वें मिनट में गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। इसके बाद, दूसरे हाफ में अली ने एक बार फिर आगे बढ़ते हुए 56वें मिनट में गोल किया और टोटेनहम ने रियल के खिलाफ 2-0 से लीड बना ली।
एरिकसन ने 65वें मिनट में चोट से उबर कर वापसी करने वाले हैरी केन की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर टोटेनहम की लीड को बढ़ाकर 3-0 कर दिया। रोनाल्डो ने 80वें मिनट में रियल के लिए गोल दाग कर पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। इस जीत के साथ ही टोटेनहम ने नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई।