चंपावत: जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ट्रक और आॅल्टो कार की भिड़ंत में दंपती की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के धौन के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व आॅल्टो कार आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक और कार 20 मीटर की खाई में गिर गए। खाई में गिरते समय ट्रक के नीचे आॅल्टो कार दब गई। घटना के समय कार में पांच लोग सवार थे। दो लोगों चालक नवीन सिंह माहरा 45 वर्ष निवासी कर्णकरायत लोहाघाट व जगदीश सिंह माहरा 46 वर्ष निवासी जनकाण्डे जैसे-तैसे कार का शीशा तोड़ कर बाहर निकले। इसके बाद तीन लोग कार में ही फंसे रहे। तीसरा व्यक्ति सुनील जोशी 30 वर्ष निवासी खटीमा को एक घंटे बचाव कार्य के बाद निकाला गया। दो लोग केशव कार्की 50 वर्ष निवासी दिगालीचैड़ व उनकी पत्नी दोनों कार में ही फंसे रहे। साढ़े चार घंटे तक राहत व बचाव कार्य चला। क्रेन मंगाकर ट्रक को ऊपर खींचा गया तब दोनों को निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों पति-पत्नी दम तोड़ चुके थे। दुर्घटना के समय ट्रक का चालक रघुनाथ 40 वर्ष निवासी भिंगराड़ा उसका सहायक प्रकाश शर्मा 25 वर्ष निवासी भिंगराड़ा बाहर छिटक गए थे। दोनों को मामूली चोटें आई। घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों व आपातकालीन सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
1 comment