चंदौली: क्षेत्राधिकारी सदर चंदौली पुलिस कार्यालय चंदौली से अलीनगर स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। थाना चंदौली अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित पेट्रोल पम्प कटसिया के पास ट्रक नं0 यूपी-62एटी-7011 सड़क किनारे खड़ी थी उसके पास हूटर लगी सफेद सूमो गाड़ी नं0 यूपी-65ईटी-8052 खड़ी थी। सरकारी गाड़ी के पास खड़े होकर दो व्यक्ति ट्रक चालक से कहासुनी कर रहे थे। शक होने पर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे । ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति जान से मारने की धमकी देकर उससे पैसे मांग रहे हैं व उसके ट्रक के पेपर्स ले लिये गये हैं। सरकारी गाड़ी के पास खड़े दोनों व्यक्तियों में एक ने अपना नाम शिव बहादुर यादव निवासी ग्राम बरौला थाना कूड़ेभार जनपद सुलतानपुर जो उ0प्र0 परिवहन का बैच लगाकर वर्दी पहने हुआ था परन्तु उसके पास नेम प्लेट व आई कार्ड नहीं था। दूसरे ने अपना नाम धनजी यादव निवासी ग्राम भुवाल छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया बताया। दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन आर0एस0 यादव के कहने पर वाहनों से वह वसूली कर रहे हैं । वसूली के बाद उनको पैसा देते हैं । इस जानकारी के उपरांत उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 20,850 रूपये, दो मोबाइल फोन एवं ट्रक नं0 यूपी-62एटी-7011 के समस्त कागजात एवं अन्य कागज बरामद हुए जिसमें हजारों ट्रकों के नम्बर व अवैध लेनदेन विषयक प्रविष्टियाॅ दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शिव बहादुर यादव आरटीओ कार्यालय में आरक्षी है तथा धनजी यादव इसका मित्र है।
इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 138/17 धारा 7/13 भ्रष्ष्टाचार निवारण अधि0 व 386/120 बी भादवि का अभियोग बनाम शिव बहादुर यादव, 2-धनजी यादव, 3-आर0एस0 यादव पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शिव बहादुर यादव निवासी ग्राम बरौला थाना कूड़ेभार जनपद सुलतानपुर
2- धनजी यादव निवासी ग्राम भुवाल छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया ।
–2–
बरामदगी
1-20,850 रूपये
2-दो मोबाइल फोन
3-ट्रक नं0 यूपी-62एटी-7011 के समस्त कागजात एवं अन्य कागज