रेलवे का स्पेशल ट्रेनों से सौतेला रवैया सोमवार को यात्रियों पर भारी पड़ गया। उत्तर रेलवे ने बनारस से नई दिल्ली के लिए एक फेरे के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन 04207 यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई। सुबह 4 बजे एक घंटा देरी पहुंची ट्रेन से कोच व ट्रेन नम्बर दोनों गायब थे। 5 मिनट का ठहराव और कोच तलाश करने की जंग में कई यात्री आपस में भिड़ गए। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों ने हंगामा किया और कोच अटेंडेंट की पिटाई कर दी।
उत्तर रेलवे ने दीवाली पर यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन 04207 को एक फेरे के लिए बनारस से दिल्ली वाया लखनऊ चलाया था। लखनऊ से ये ट्रेन सुबह 3.10 बजे चलना थी। आरामदायक यात्रा के लिए लोगों ने ट्रेन में टिकट तो बुक करा लिए लेकिन उनका सफर आरामदायक बनने के बजाए मुसीबत से भरा बन गया। रेलवे की ऑनलाइन रनिंग स्टेटस से ट्रेन गायब थी। लिहाजा यात्रियों को ये पता नहीं चला पाया कि ट्रेन कितनी लेट है। यात्री समय से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां पर पूछताछ केन्द्र पर पता किया तो कर्मचारियों को ट्रेन की जानकारी ही नहीं थी। करीब डेढ़ घंटे बाद प्लेटफार्म नम्बर 4 पर ट्रेन पहुंची। लेकिन ट्रेन पर पहुंचने पर यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गई। पहले तो यात्रियों को ये पता नहीं चल पा रहा था कि ये ट्रेन कौन सी है। न तो ट्रेन नम्बर लिखा था और न ही ट्रेन कहां जाएगी ये लिखा था। यही नहीं, ट्रेन पर कोच नम्बर तक नहीं लिखा हुआ था। टीटीई को भी कोच पोजीशन की जानकारी नहीं थी।
कोच अटेंडेंट की हुई पिटाई
किसी तरह यात्री कोच में घुस गए लेकिन सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों में कहासुनी शुरू हो गई। हर कोई सीट पर अपना दावा पेश कर रहा था। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने बेडरोल देने को लेकर कोच अटेंडेंट की पिटाई कर दी। बाद में किसी तरह टीटीई ने यात्रियों को सीट पर बैठाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
लेट ट्रेनों ने यात्रियों को रूलाया
रेलवे ट्रेक पर संरक्षा कार्य और दीवाली की वजह ट्रैक पर स्पेशल ट्रेनों की भीड़ ने नियमित ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ा दी। इसका खामियाजा दीवाली के बाद काम पर वापस लौट रहे यात्रियों को उठाना पड़ा। कोटा पटना एक्सप्रेस 27 घंटे देरी से चल रही है जबकि शहीद एक्सप्रेस 26 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा पटना कोटा एक्सप्रेस 18 घंटे, अवध आसाम 12 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 23 घंटे, जम्मू गोरखपुर एक्सप्रेस 20 घंटे, गुवाहाटी इंदौर एक्सप्रेस 9 घंटे, मुम्बई गोरखपुर स्पेशल 20 घंटे, डुप्लीकेट पंजाब मेल 6 घंटे, नौंचदी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची।
Live हिन्दुस्तान