शामली: थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा झिंझाना मे बाग मंे बने टयूबवैल डकैती की योजना बनाते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 32 बोर मय 02 जिन्दा व 02 तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुई हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में किशन ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मैसूर कर्नाटक जेल से हत्या के मुकदमें में वर्ष 2016 मे पैरोल पर आया था और वहाॅ डबल मर्डर के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था पैरोल पर आकर वापस नहीं गया व तभी से फरार चल रहा है तथा अभियुक्त बाबूराम व आन्नद ने बताया की वह बैंगलोर जेल मे बन्द हुआ है व अभियुक्त रतनलाल भी तमिलनाडू जेल में बंद हुआ है। गिरफ्तार किये गये सभी बदमाशों ने सामूहिक रूप से बताया कि तमिलनाडू, कर्नाटक, राजस्थान, बैंगलोर व सहारनपुर, शामली व हरियाणा मे डकैती/लूट की वारदात को अन्जाम देते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-किशन पुत्र लाला राम निवासी ग्राम भागेश्वर थाना पाली जनपद पाली राजस्थान।
2-राजेन्द्र पुत्र फूलसिंह निवासी मौ0 माजरा थाना झिंझाना जनपद शामली।
3-बाबूराम पुत्र बागाराम निवासी ग्राम सन्डिया थाना सौजत जनपद पाली राजस्थान।
4-आनन्द पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम हीराबास थाना सौजत जनपद पाली राजस्थान।
5-रतन पुत्र शिवलाल निवास ग्राम खोखर थाना सौजत जनपद पाली राजस्थान।
बरामदगी
1-01 तमंचा 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस।
2-02 तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस।
राजेन्द्र पुत्र फूलसिंह निवासी झिंझाना का अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 134/2001 धारा 457,380 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली।
2-मु0अ0सं0 146/2001 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली।
3-मु0अ0सं0 370/2007 धारा 3यूपी गुण्डा एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली।
4-मु0अ0सं0 380/2007 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली।
5-मु0अ0सं0 578/2007 धारा 307 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली।