लखनऊ: गोमतीनगर स्टेशन पर मई 2014 से खड़ी डबल डेकर अगले महीने के पहले हफ्ते से दिल्ली के लिए चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार अपराह्न करीब दो बजे यह ट्रेन गोमतीनगर से डालीगंज के बीच चलाकर इसका परीक्षण किया गया। इससे ट्रेन के संचालन की उम्मीद बढ़ गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों ने बुधवार को डबल डेकर ट्रेन चलाने के लिए गोमतीनगर स्टेशन पर इंजन भेजकर इसे चलाने का प्रबंध किया गया। गोमतीनगर से छूटकर बादशाहनगर होते हुए डबल डेकर डालीगंज पहुंची। इसके बाद डालीगंज से करीब पौने तीन बजे इसे वापस रवाना कर गोमतीनगर भेज दिया गया। इंजीनियरों की मानें तो ट्रेन को चलाने के पीछे इसे पूरी तरह तैयार रखना है। जैसे ही रेलवे बोर्ड चलाने की तारीख तय करेगा, यह ट्रेन चला दी जाएगी। काफी उम्मीद है कि पहली मार्च से यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चला दी जाए। रेल बजट का इंतजार है। जैसे ही बजट की कार्रवाई पूरी हो जाएगी उसके बाद डबल डेकर चल जाएगी।
डबल डेकर के चलने में अब कोई रोड़ा नहीं है। आरडीएसओ इसका ट्रायल करा चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त की सभी आपत्तियां दूर की जा चुकी हैं। उन्होंनें ट्रेन संचालन को मंजूरी भी दे दी है। अब रेलवे बोर्ड को इसकी समय-सारिणी पर मुहर लगाकर संचालन को हरी झण्डी देने का काम ही बचा है।